भाजपा पूर्ण शराबबंदी का समर्थन करेगी : मोदी

( 3389 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 15 10:11

पटना | पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वादे के अनुसार प्रदेश में छह महीने के अंदर पूर्ण शराबबंदी लागू करने की घोषणा की है। मंत्री ने स्वीकार किया है कि शराबखोरी से तबाह दलित व पिछड़े वर्ग की महिलाएं पूर्ण शराबबंदी की मांग करती रही हैं। मोदी ने कहा अगर सरकार में दृढ़ इच्छाशक्ति है तो वह पूर्ण शराबबंदी लागू करे, भाजपा उसका स्वागत करेगी। मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी साल जुलाई में एसके मेमोरियल हॉल में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के राज्यस्तरीय कार्यशाला ‘ग्राम वार्ता’ में वादा किया था कि अगर उनकी सरकार दोबारा सत्ता में आई तो वह पूर्ण शराबबंदी लागू करेंगे। शराबखोरी की बढ़ती आदत और इससे घर-परिवार के तबाह होने को लेकर महिलाएं पूर्ण शराबबंदी की लगातार मांग करती रही हैं। महिलाओं की जोरदार मांग पर ही मुख्यमंत्री ने दुबारा सत्ता में आने पर पूर्ण शराबबंदी लागू करने का वादा किया था।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.