सोने सी चमक बिखेर रही -राजस्थान के दस्तकारों की ज्वुलैरी

( 16784 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Nov, 15 21:11

सोने सी चमक बिखेर रही -राजस्थान के दस्तकारों की ज्वुलैरी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेले में सोने-चांदी की आसमान छूती कीमतों से परेशान लोगों, विशेषकर महिलाओं को राजस्थानी शिल्पकारों द्वारा बनाई गई स्टोन, मोतियों, एंटीक, क्रिस्टल, व्हाइट मेटल कीमती एवं बेशकीमती पत्थरों के साथ चांदी, सोना और धागों से बनाये गये आभूषण आकर्षित कर रहे हैं हुनरबंद हाथों से बनी बेजोड़ ज्वुलैरी बरबस ही अपनी और खींच रही हैं।
व्यापार मेले में यों तो सभी राज्यों ने ज्वुलैरी के स्टॉल्स लगाये गये हैं, लेकिन राजस्थान के कलाकारों द्वारा बनाई गई ज्वैलरी अपनी आकर्षक एवं अनूठी डिजाइन और सोने के गहनों जैसीे चमक दिखने की वजह से खरीददारों को काफी पसंद आ रही हैं। राजस्थान मंडप में लाख और मीने की ज्वैलरी के साथ ही ’’थ्रेड-ज्वुलरी’’ भी महिलाओं की पसंद बनी हुई है।
जयपुर के मशहूर ‘हक ज्वैलर्स’ द्वारा राजस्थान मंडप में अपनी अनूठी ज्वुलैरी का प्रदर्शन किया गया हैं। इसके अलावा मंडप में जयपुर के जावेद ज्वैलर्स, इकराम अली, दीपक संकेत, पंकज सहगल एवं सुजाता के साथ मैसर्स पूनम हैंण्डीक्राफ्ट्स, मैसर्स एस.के. आर्ट्स, मैसर्स असफक खान एवं मैसर्स आसिफ खान ने भी आर्टिफिसयल ज्वुलैरी के स्टॉल्स लगाये गये हैं, जिसमें महिलाओं को आकर्षित करने के लिये तरह-तरह के डिजाइनों एवं दिल को लुभाने वाली सभी प्रकार की ज्वुलैरी उपलब्ध है।
राजस्थान के जयपुर से आए शाहदाब अहमद’ ने लाख की चूड़ियां एवं लाख और मोती के हार, मीने वाली पायल, जर्मन सिल्वर ज्वुलैरी के आभूषण अपने स्टॉल्स पर लगाये हैं, जिनकों लोगों द्वारा काफी पसंद किया और खरीदा जा रहा है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.