महिला को निगम का डिप्टी मेयर बनाने की तैयारी

( 2996 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 15 09:11

पटना | सूबे में महागठबंधन की नई सरकार ने शुक्रवार को शपथ ले ली। अब इनके समर्थक पार्षद रविवार की शाम पूर्व मेयर कृष्ण मुरारी यादव के घर बैठक कर डिप्टी मेयर के चुनाव पर मंथन करेंगे। एक सर्वमान्य उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इधर, निवर्तमान डिप्टी मेयर रूप नारायण सोमवार को उच्च न्यायालय के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को अदालत का रूख देखने के बाद उनका गुट आगे की रणनीति तय करेगा। बताया जा रहा कि यह गुट डिप्टी मेयर के चुनाव में किसी महिला पार्षद को अपना उम्मीदवार बना सकता है। बताते चलें कि नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर की कुर्सी खाली है। दोनों का मामला फिलहाल अदालत में लंबित है। मेयर मामले की सुनवाई पूरी हो गई है। डिप्टी मेयर मामले की सुनवाई होनी है। मेयर व डिप्टी मेयर के नहीं रहने के कारण जुलाई से निगम बोर्ड व सशक्त स्थायी समिति की बैठक नहीं हुई है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.