इंटरनेट कनेक्शन लेने में भारत वाले अव्वल

( 4148 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 15 09:11

इंटरनेट कनेक्शन लेने में भारत वाले अव्वल नई दिल्ली | डिजिटल इंडिया मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। लेकिन, इससे भी अहम यह है कि इस कार्यक्रम की ठोस शुरुआत हो चुकी है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि चालू कैलेंडर वर्ष में भारत में इंटरनेट कनेक्शन लेने वालों की संख्या में 49 फीसद की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। देश में 40 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले हो चुके हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल के पिछले एक वर्ष में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 30 करोड़ से बढ़कर 40 करोड़ हो गई है। जबकि, इसके पहले इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 20 से 30 करोड़ होने में तीन वर्ष लग गए थे। यही नहीं, अगले दो वर्षो में यहां 80 करोड़ लोगों की पहुंच सीधे तौर पर इंटरनेट से हो सकती है। इंटरनेट का ऐसा प्रसार आम जनता के जीवन स्तर को कई तरह से सुधार देगा। यह सरकार के कामकाज के तरीके और प्रशासन में पारदर्शिता लाएगा। भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म कर देगा। यह ग्रामीण व शहरी विभेद को खत्म करेगा। उद्योग जगत के सामने कई तरह के नए अवसर खोलेगा, जिनसे देश में रोजगार के नए मौके पैदा होंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.