भामाशाह योजना, मुद्रा ऋण, महिला सशक्तिकरण

( 8381 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 15 16:11

राजसमंद | जिले के सभी अग्रणी बैंकों की जिला स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम बृजमोहन बैरवा की अध्यक्षता में हुई। इसमें घटते ऋण साख जमा अनुपात पर चर्चा की गई बैंकों को समय पर लक्ष्य पूरा करने का आह्वान किया गया। बैठक में जिले के सभी बैंकों की वित्तीय वर्ष की सितंबर तिमाही तक की कार्य प्रगति रिपोर्ट सदन में रखी गई और जिले के निरंतर घटते हुए साख जमा अनुपात पर चिंता व्यक्त की। साथ ही कृषि क्षेत्र, उद्योग और व्यवसाय आदि विभिन्न क्षेत्रों में अधिकाधिक ऋण बढ़ाने का सभी बैंकों से आह्वान किया गया। सरकारी योजनाओं में सभी सरकारी विभागों को योजनाओं के ऋण आवेदन बैंकों में समय पर और पर्याप्त मात्रा में जांच पड़ताल कर भिजवाने का आह्वान किया। ताकि बैंकों द्वारा समय पर लक्ष्य पूरे हो सके। एडीएम बैरवा ने समाज के निम्न तबके के लिए सरकार की विकास योजनाओं- प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, भामाशाह योजना, मुद्रा ऋण, महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूह में अधिक से अधिक ऋण वितरण, खाते खोलने में बैंकों द्वारा अच्छा काम करने पर सराहना व्यक्त की।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.