रात्रि चौपाल के दौरान 28 विभिन्न आवेदन

( 3391 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 15 16:11

राजसमंद एसडीएम राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने गुरुवार रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पैंथर का आंतक बरकरार है। ग्रामीणों ने केलवा से उमराया तक बाईपास सड़क बनाने, क्षेत्र में पैंथर का आतंक खत्म करने, नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने की मांग की। केलवा ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित कराने के लिए शेष रहे शौचालयों का शीघ्र निर्माण करने की बात भी जोरशोर से उठी। किशन लाल ने केलवा बस स्टैंड से आमेट चौपाटी तक पानी की पाइप लाइन बिछाने की मांग भैरूलाल पालीवाल ने आमेट चौपाटी से उमराया तक बाईपास रोड निकालने की मांग रखी। सार्वजनिक निर्माण विभाग का कोई भी प्रतिनिधि नहीं होने से दूरभाष पर एसडीएम ने बात की और प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान उपप्रधान भरत पालीवाल, सरपंच रेखा सिधल, तहसीलदार हंसमुख कुमार, अंबालाल पालीवाल, देवीलाल सिंधल, सुरेश सोनी, कैलाश जोशी, थानाधिकारी विनोद कुमार मेनारिया सहित कई मौजूद थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.