बैंक पीओ भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते दो गिरफ्तार

( 5337 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 15 10:11

पटना | सिपाही भर्ती, एसएससी परीक्षा के बाद अब बैंक पीओ भर्ती में सॉल्वर के जरिए लिखित परीक्षा दिलाने का खुलासा हुआ है। शुक्रवार को इसका खुलासा तब हुआ जब बैंक पीओ परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू हुई। दो ऐसे फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए, जिन्होंने पैसे देकर सॉल्वर से लिखित परीक्षा दिलाया था। दोनों अभ्यर्थी के अंगूठे का निशान नहीं मिलने पर बैंक अधिकारियों को शक हुआ। पूछताछ में खुलासा होने के बाद दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों अभ्यर्थी ने पैसे देकर दूसरे से लिखित परीक्षा दिलवाया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी।
कोतवाली क्षेत्र के सिन्हा लाइब्रेरी के पास शुक्रवार को बैंक पीओ परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इसी बीच सलेमपुर जहानाबाद निवासी सन्नी कुमार की बारी आई। सभी सर्टिफिकेट चेक हुआ, लेकिन अंगूठे का निशान मैच नहीं किया गया। लखीसराय का रहने वाला विकास कुमार का भी अंगूठे का निशान मैच नहीं किया। पूछताछ में मालूम हुआ कि दोनों अभ्यर्थी पूर्व में बैंक पीओ परीक्षा में शामिल किसी अभ्यर्थी के जरिए सॉल्वर से संपर्क किये थे।



© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.