रेलवे ने 12 केंद्रों की परीक्षा रद की, जांच के आदेश

( 6265 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Nov, 15 08:11

रेलवे ने 12 केंद्रों की परीक्षा रद की, जांच के आदेश नई दिल्ली \ रेलवे ने नौकरी के लिए आए विकलांग अभ्यर्थियों से सीढ़ियां चढ़वाने की घटना सामने आने के बाद 12 केंद्रों में होने वाली परीक्षा रद कर दी है। इन बहुमंजिला इमारतों में परीक्षा केंद्र ऊपरी मंजिलों पर रखे गए थे। इन इमारतों में ना तो लिफ्ट थी और ना ही रैंप थे। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। जो विकलांग अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाए थे, उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका भी दिया जाएगा। 1रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को विगत बुधवार को हुई रेलवे की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में विकलांग परीक्षार्थियों के नहीं पहुंच पाने के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इन परीक्षा केंद्रों की इमारतों की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रखा गया था। इन इमारतों में न कोई लिफ्ट थी और न कोई रैंप था। कुछ विकलांग परीक्षार्थियों के माता-पिता ने उनको गोद में उठाकर केंद्र तक पहुंचाया था। रेलवे भर्ती बोर्ड की इन परीक्षाओं को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत विशेष भर्ती अभियान के रूप में कराया जा रहा है ताकि 450 सीटों से अधिक रिक्त पदों को भरा जा सके। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बताया कि इस मामले में जांच कर खामी बरतने की जिम्मेदारी तय करने को कहा गया है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.