वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित

( 8969 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 15 17:10

वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित बांसवाड़ा / वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत वन विभाग तथा वागड़ पर्यावरण संस्थान के सयुंक्त तत्वाधान में मंगलवार को टायनी टॉट्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक वन संरक्षक महावीर सिंह ने कहा कि वन्यजीवों का अवैध शिकार रोकने के लिए सरकार ने कानून बनाए है। इससे शिकार पर रोक भी लगी है, लेकिन जागरुकता की आवश्यकता है।

अध्यक्षता करते हुए टायनी टाट्स स्कूल की प्रबंध निदेशक रत्ना अययर ने कहा कि स्वस्थ और सुरक्षित जीवन चाहते है, तो हमें प्रकृति का सम्मान करना होगा। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए शुद्ध हवा तथा पानी हमें वनों से प्राप्त होता है। हमें इनके अत्यधिक दोहन से बचना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत रेन्जर तथा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. दिनेश चंद्र भट्ट ने कहा कि प्रकृति ही ईश्वर है, यह भाव मन में रखते हुए प्रकृति का आदर करना चाहिए। उन्होंने समाज में सामाजिक मूल्यों में आ रही कमी पर चिंता जाहिर की

कार्यक्रम में वागड पर्यावरण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दीपक द्विवेदी ने कहा कि राजसंमद जिले में पेंथर के साथ हुई घटना रोंगटे खडे करने वाली है। वन्य जीवों के ऎसे हालात के लिए हम जिम्मेदार है। हमें वन तथा वन्य जीवों के प्रति प्रेम भाव रखना होगा।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम अधिकारी कविता अय्यर ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में शहर की शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में बालमन ने चित्रों में अपनी कल्पना के रंग भरते हुए वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अंजना शाह, हरीश हरियाणी व धर्मेश जोशी ने निभाई। विद्यालय की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । कार्यक्रम का संचालन पंकज दीक्षित ने किया जबकि आभार प्रदर्शन विजय प्रसाद व्यास ने व्यक्त किया।

परिणाम इस प्रकार रहे ः-

वन्य जीव संरक्षण विषय पर आधारित पेटिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में केन्दी्रय विद्यालय के यथार्थ पंड्या प्रथम, न्यू लूक सेंट्रल स्कूल के पर्व मेहता द्वितीय तथा टायनी टॉट्स स्कूल की रानी निनामा तृतीय स्थान पर रही।

इसी प्रकार सीनियर वर्ग में टायनी टॉट्स स्कूल की निधि मईडा प्रथम, पाखी राजकुमार द्वितीय तथा अल्शिफा तृतीय रही। दोनों वर्गो में सांत्वना पुरुस्कार राशि व्यास, रानू कटारा, फे़जल तथा दिव्या को प्राप्त हुआ।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.