“सक्सेस स्टोरी ऑफ बिडला कॉरपोरेशन“ पर व्याख्यान कल

( 7237 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 15 17:10

उदयपुर । उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा ७ अक्टूबर, २०१५ को सायं ५ बजे चेम्बर भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में गोल्डन जुबली व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। बिडला कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रेसीडेंट श्री वी.के. हमीरवासिया “सक्सेस स्टोरी ऑफ बिडला कॉरपोरेशन“ विषय पर व्याख्यान देंगे। व्याख्यानमाला के दूसरे सत्र में बिडला कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीनियर जॉईन्ट प्रेसीडेंट श्री निरंजन नागौरी “लॉजिस्टिक्स“ विषय पर व्याख्यान देंगे।
बिडला सीमेंट वक्र्स तथा चंदेरिया सीमेंट वक्र्स, चित्तौडगढ के प्रेसीडेंट श्री वी.के. हमीरवासिया को केमीकल इण्डस्ट्री एवं पावर प्लांट्स में प्रोजेक्टस का वृहद अनुभव है। सन् १९८३ में बिडला कॉरपोरेशन में कार्य करना प्रारंभ करने से पूर्व श्री हमीरवासिया ने ८ वर्श तक मैसूर सीमेंट में कार्य किया। श्री हमीरवासिया लोक सीमेंट के निदेशक, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स एवं एडवाईजरी बोर्ड के चेयरमेन, डिस्ट्रीक्ट इंजिनियर्स फोरम-चित्तौडगढ चेप्टर के निदेशक, रिजनल ट्रेनिंग सेंटर-निम्बाहेडा के चेयरमेन आदि विभिन्न पदों पर भी कार्यरत है। श्री हमीरवासिया ने यूएसए, कनाडा, यूरोप, जापान, चीन, रूस के अलावा एषिया के कई देषों की यात्रा की है तथा नेशनल काउन्सिल फॉर सीमेन्ट एण्ड बिल्डिंग मेटेरियल्स तथा अन्य संस्थानों द्वारा आयोजित अर्न्तराश्ट्रीय सेमिनार में भाग लेकर सीमेन्ट उद्योग से सम्बन्धित पत्र प्रस्तुत किये है।
बिरला सीमेंट वक्र्स एवं चन्देरिया सीमेंट वक्र्स के विपणन सम्बन्धी कार्यो के प्रमुख श्री निरंजन नागौरी ने वर्श १९९२ में बिडला कॉरपोरेशन में कार्य करना आरंभ किया। श्री नागौरी के कंधो पर मार्केटिंग सम्बन्धी निर्णय लेने, मानव संसाधन विकास एवं पर्सनल विभाग के साथ-साथ कम्पनी के प्रोजेक्ट्स की भी जिम्मेदारी है। अपने ४० सालों के केरियर में श्री नागौरी ने विभिन्न सीमेंट निर्माण कम्पनियों में कार्य किया है। अकाउन्ट्स, फाईनेन्स, सेल्स, मार्केटिंग मटेरियल्स, लॉजिस्टिक्स एवं ऑडिट आदि विविध विभागों में कार्य का श्री नागौरी को वृहद अनुभव है। बिडला कॉरपोरेशन से पूर्व श्री नागौरी ने जे.के. सीमेंट वक्र्स में १५ वर्श तथा उदयपुर सीमेंट वक्र्स में २ वर्श कार्य किया। उनके नेतृत्व में बिडला कॉरपोरेशन द्वारा कई कठिन लक्ष्यों की प्राप्ति की गई। सामाजिक क्षेत्रों में भी श्री नागौरी ने विविध पदों पर कार्यरत रह हैं। लॉयन्स क्लब निम्बाहेडा, रोटरी इन्टरनेशनल चित्तौडगढ, महावीर इन्टरनेशनल आदि के साथ ही श्री नागौरी अन्य कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों में भी सक्रिय है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.