आत्म निर्भर बन कर विकास में योगदान करे- जगंपांगी

( 2646 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 15 17:10

प्रतापगढ़ / किसी भी प्रशिक्षण का उद्देश्य तभी सफल होता है, जब हम उसे जीवन में उतारे तथा स्वरोजगार को अपना कर आत्मनिर्भर बने तथा विकास में योगदान करे। यह बात अग्रणी जिला प्रबंधक एमएस जगंपांगी ने बरोठा गांव में डेयरी फार्मींग के 6 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के मौके पर कही।

बरोठा गांव में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा डेयरी फार्मींग का प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हुआ। समापन समारोह एमएस जगंपांगी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अपने उद्बोधन में उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना के अन्तर्गत छोटे उद्यमियों के लिए लोन लेना आसान हो गया है अतः योजना का लाभ उठावें साथ ही उन्होंने बीमा सुरक्षा योजनाओं की महत्व भी बताया।

कार्यक्रम को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक बीएस मीणा व फैकल्टी डॉ. अनिता बोराणा द्वारा भी सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए गिरवर आमेटा ने बचत के महत्व को बताया तथा संस्थान के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर 35 ग्रामीणों को डेयरी फांर्मींग के सर्टिफिकेट वितरित किए गए।

---000---
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.