माह अक्टूबर में जैसलमेर तहसील के लिए प्रस्तावित पशु शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

( 3405 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 15 13:10

जैसलमेर / पशुपालन विभाग जैसलमेर के तत्वाधान में पशुधन आरोग्य चल इकाई तहसील जैसलमेर के लिए माह अक्टूबर मे प्रस्तावित २१ पशु शिविर का ग्राम पंचायतवार शिविर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग , जैसलमेर मलखान सिंह मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ६ अक्टूबर को ग्राम पंचायत लूणार में प्रस्तावित पशु शिविर कार्यक्रम रखा गया है। इसी प्रकार ७ अक्टूबर को बेरसियाला , ८ अक्टूबर को जवाहर नगर , ९ अक्टूबर को खींवसर, १२ अक्टूबर को मीठराउ, १३ अक्टूबर को दामोदरा, १४ अक्टूबर कनोई, १५ अक्टूबर को बांकलसर, १६ अक्टूबर को रायमला, १९ अक्टूबर को बांधा, २० अक्टूबर को हरणाउ, २२ अक्टूबर काणोद, २३ अक्टूबर को तनोट, २४ अक्टूबर को सोनू, २६ अक्टूबर को सियांबर, २७ अक्टूबर को धायसर, २८ अक्टूबर को तेलपाला, २९ अक्टूबर को राघवा, ३० अक्टूबर को नेतसी, तथा ३१ अक्टूबर को छत्रैल ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ये प्रस्तावित पशु शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने इन ग्राम पंचायत मुख्यालयों के समस्त पशु पालकों से आग्रह किया है कि वे इन शिविरों का पूरा पूरा लाभ उठावें ।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.