50000- जैन-शक्ति-कार्ड बनेगें

( 7776 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 15 09:10

जीतो लेडिज विंग का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न

50000- जैन-शक्ति-कार्ड बनेगें उदयपुर, जीतो लेडिज विंग का शपथग्रहण समारोह शिल्पग्राम स्थित शोर्यगढ रिसोर्ट में चैप्टर चैयर मेन शांतिलाल मारू के मुध्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर चैप्टर के मुख्य सचिव राजकुमार फत्तावत ने बताया कि जीतो चैप्टर उदयपुर शीघ्र ही 50000 जैन शक्ति कार्ड बनायेगा जिसका संयोजकीय दायित्व सीए महावीर चपलोत को दिया गया। आने वाले दिनों में चैस, बेडमिन्टन, स्वीमिन्ग, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस आदि की स्पर्धाएं भी आयोजित होगी जिसका संयोजकीय दायित्व सजय भण्डारी एवं अभिषेक संचेती को दिया गया। आने वाले कार्यक्रमों में टेलेन्ट हन्ट, केरियर काउन्सलिग, ऑन लाईन मेट्रीमोनियल आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें। इस असवर पर चैप्टर चेयरमेन शांतिलाल मारू ने लेडिज विंग का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न करवाया जिसमें पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता को अध्यक्ष, श्रीमती शोभा जैन एवं सीए मीनू चपलोत को उपाध्यक्ष, श्रीमती विजयलक्ष्मी गलुण्डिया को महामंत्री, श्रीमती मोनिका चोरडिया तथा श्रीमती प्रीति रांका को मंत्री, श्रीमती सोलन सिंघवी कोषाध्यक्ष तथा श्रीमती अनिता मेहता को संगठन मंत्री के पद व गोपनीयता की शपथ करायी गई। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्रीमती नीता खोखावत, मनीषा कच्छारा, अर्चना जैन, स्वाति भाणावत, मिनल इन्टोदिया, साधना मेहता, निर्मला जैन, सुनैना जैन, संजना संचेती, मीना तलेसरा को मनोनित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विजयलक्ष्मी गलुण्डिया के मंगलाचरण से हुआ। संचालन मंत्री महेन्द्र तलेसरा द्वारा एवं आभार कपिल इन्टोदिया द्वारा ज्ञापित किया गया।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.