भारत में गरीबी की दर सबसे कमः विश्व बैंक

( 4999 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 15 08:10

भारत में गरीबी की दर सबसे कमः विश्व बैंक वाशिंगटन । भारत में साल 2012 में सबसे अधिक गरीब थे लेकिन बड़ी जनसंख्या वाले देशों की तुलना में यहां गरीबी दर सबसे कम थी। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व भर में अत्यंत गरीबी के बीच जी रहे लोगों की संख्या साल 2015 में घट कर वैश्विक जनसंख्या का दस फीसदी रहने का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2012 में भारत में सबसे अधिक गरीब थे लेकिन यहां की गरीबी दर उन देशों की तुलना में सबसे कम है जहां सबसे अधिक गरीब रहते हैं। विश्व बैंक ने कहा है कि पिछले 25 साल से गरीबी उन्मूलन के लगातार प्रयासों के कारण विश्व 2030 तक गरीबी समाप्त करने के ऐतिहासिक लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.