रूसी लड़ाकू विमानों ने ध्वस्त किए 10 ठिकाने

( 6376 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Oct, 15 09:10

रूसी लड़ाकू विमानों ने ध्वस्त किए 10 ठिकाने मास्को | रूस ने सीरिया में आइएस के खिलाफ हवाई हमले और तेज कर दिए हैं। आतंकी संगठन के प्रशिक्षण शिविर से लेकर आयुध फैक्ट्री को तबाह करने का दावा किया गया है। रूसी रक्षा मंत्रलय ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में आइएस के दस महत्वपूर्ण ठिकानों पर सुखोई श्रेणी के एसयू-34, 24एम और एसयू-25 से हवाई हमले किए गए हैं। लेजर निर्देशित मिसाइल का भी इस्तेमाल किया गया है। रूस ने बुधवार से शुरू हवाई हमले को तेज करने की चेतावनी भी दी थी। रक्षा मंत्रलय के मुताबिक, आइएस के कंट्रोल सिस्टम और आपूर्ति सेवा को ध्वस्त करने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण अड्डों को नष्ट कर दिया गया है। इदलिब और रक्का प्रांतों में स्थित आइएस के प्रशिक्षण शिविर और सुसाइट बेल्ट बनाने वाली फैक्ट्री पर भी बमबारी की गई है। गोलाबारूद के तीन भंडारों और चार कमांड सेंटरों को भी तबाह करने का दावा किया गया है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.