सीरिया में हमले पर रूस-अमेरिका में ठनी

( 5151 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Oct, 15 09:10

सीरिया में हमले पर रूस-अमेरिका में ठनी पेरिस । रूस ने शुक्रवार को कहा कि उसने सीरिया में आईएसआईएस के गढ़ रक्का में बम बरसाए हैं। रुस ने कहा कि उसने इस्लामिक स्टेट के गढ़ के पास ट्रेनिंग कैंप और कमांड पोस्ट पर बृहस्पतिवार को बम बरसाए। हालांकि अमेरिकी और पश्चिमी देशों ने रूस से ये हमले तुरंत रोकने को कहा है। उनका दावा है कि इन हमलों से चार साल लंबा यह गृह युद्ध और तेज हो सकता है। तुर्की, सऊदी अरब और अमेरिकी सहित कुल सात देशों ने अपने बयान में कहा कि रूस की सैन्य कार्रवाई से सीरिया का गृहयुद्ध लंबा खिंचेगा और इससे इससे और ज्यादा कट्टरपंथ पैदा होगा।
इन देशों ने कहा कि हम रूस सरकार से तुरंत हवाई हमलों को रोकने का मांग करते हैं। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके देश ने आईएस, अल कायदा से जुड़े संगठन नुसरा फ्रंट तथा अन्य आतंकी संगठनों को निशाना बनाया है। हालांकि तुर्क और उसके कुछ अन्य पश्चिमी सहयोगियों का दावा है कि हमले से असद के खिलाफ संघर्ष कर रहे नरमपंथी समूहों को भी नुकसान पहुंचा है। इसी के बाद रूस से शुक्रवार को कहा कि उसने रक्का में आईएस के प्रशिक्षण शिविर और कमांड पोस्ट ही बम बरसाए।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.