गरिमा जैन सहित अनेक प्रतिभाएं हुई सम्मानित

( 7287 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Oct, 15 22:10

 गरिमा जैन सहित अनेक प्रतिभाएं हुई सम्मानित
उदयपुर अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच के तत्वावधान में सराडा तहसील के कुण्डलगढ में चल रहे तीन दिवसीय ५॰ वें स्वर्णिम अवतरण ज्योति महोत्सव के तहत आज टीवी कलाकार गरिमा जैन को कला रत्न सहित सहित ५ अन्य समाज सेवियों को जैन गौरव अंलकरण से सम्मानित किया गया।
मंच के राष्ट्रीय संरक्षक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि प्रातःअखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच का पंचम राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया। इसमें देश भर में फैली सभी शाखाओंके सदस्य उपस्थित थे। अधिवेशन में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में समाज सेवा, धार्मक आयोजन सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को जोर-शोर से चलाये जाने पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अधिवेशन में गुरू मंा द्वारा रचित पुस्तक ‘जीवन सूत्रःजैसा संस्कार वैसा जीवनञ का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर गुरू मां सुप्रकाशमति माताजी ने टीवी कलाकर गरिमा जैन को कला रत्न सहित झाडोल के सोहनलाल,उदयपुर के शंातिलाल वेलावत,सागवाडा के दिनेश खोडनिया,जयपुर की शंाता देवी पहाडिया एंव कानपुर गांव के शंातिलाल नगादा को जैन गौरव तथा मुबंई निवासी अर्चना जैन को आइडल अवार्ड से सम्मानित किया। इससे पूर्व प्रारम्भ में १0८ जोडों द्वारा गुरू मां सुप्रकाशमति माताजी का पाद प्रक्षालन किया गया।
उन्हने बताया कि इस अवसर पर कुडंलगढ स्थित राजकीय विद्यालय में निर्मित एक विशेष सुप्रकाश कम्प्यूटर कक्ष का गुरू मां ने लोकार्पण किया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.