अनुसूचित जाति जन-जाति के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति

( 6158 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 15 10:09

बाडमेर , राजकीय महाविद्यालय बाडमेर के छात्रों ने सोमवार को छात्रनेता गणेशराज मेघवाल के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग द्वारा देय अनुसूचित जाति जन-जाति के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति गत वर्ष सत्र २०१४-१५ की आज तक विद्यार्थियों को मिल नहीं पाई हैं। छात्रनेता गणेशराज मेघवाल ने छात्रवृति के मुद्दे को प्रचार्या के सामने रखते हुए कहा कि सत्र समाप्त होने पर भी छात्रों को समय पर छात्रवृति नहीं मिलने से विद्यार्थीयों को पाठ्य सामग्री लाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष सुरेश कागा ने बताया कि कई बार महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन समाधान नहीं हो पाया है। छानेता थानाराम लोहिया ने कहा विद्यार्थीयों में भारी रोष है अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉलेज बंद करवाऐंगें। जवाब में प्राचार्या विमला आर्य ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समाधान किया जाएगा। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष तोगाराम मेघवाल, संतोष जयपाल, कानाराम बारूपाल, कमलेश कुमार, भागीरथ राठौड, प्रेम पंवार, नितिश जयपाल, दिनेश परमार सहित कई छात्र उपस्थित रहे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.