प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना का उद्घाटन

( 13614 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 15 07:09

प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना का उद्घाटन पाली सांसद श्री पी.पी. चैधरी द्वारा पाली पंचायत समिति कार्यालय में किया गया। इस मौके पर स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के सहायक महाप्रबन्धक श्री विनोद कुमार शर्मा, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री बी.सी. झुर्रिया व एस. के जुनेजा, मुख्य प्रबन्धक लीड बैंक पाली श्री लष्करी सहित 20 प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधि व विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पाली सांसद श्री पी.पी. चैधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का समाज के अन्तिम छोर तक बैठे गरीब व असहाय लोगों को अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस योजना से सूक्ष्म वित्त संस्थाओं और छोटे व्यापारियों, रिटेलर्स, को सहयोग मिलेगा। इसको सरकार ने तीन श्रेणियों ने विभाजित किया है, षिषु/किषोर व तरूण जिसमें कोई भी नागरिक 10 लाख रूपये तक का लोन राष्ट्रीयकृत बैंक से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने इस योजना से लाभ लेने वाले लाभार्थियों को कहा कि आप पूर्ण ईमानदारी के साथ मेहनत करें ताकि माननीय प्रधानमंत्रीजी द्वारा देष के विकास को लेकर देखा गया सपना पूर्ण किया जा सके।
इस मौके पर विभिन्न बैंकों से आये बैंक अधिकारियों के 180 आवेदकों को तकरीबन 60 लाख रूपये के चैक माननीय सांसद श्री पी.पी. चैधरी द्वारा वितरित करवाये। मुद्रा बैंक योजना का फायदा पाकर लाभार्थी बहुत ही खुष दिखाई दे रहे थे, क्योंकि उनकों सेठ-साहुकारों के यहां जाकर महंगे ब्याज पर रूपये लाकर अपना व्यवसाय शुरू करने के बजाय कम समय और कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध हो गया।
लीड बैंक के मुख्य प्रबन्धक श्री लष्करीजी ने बताया कि पाली जिले की विभिन्न बैंको की तकरीबन 227 ब्रांचों के जरिये 3 करोड़ 30 लाख, रूपये के ऋण वितरित किये गये तथा पाली जिले की ’’स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर’’ इस क्षेत्र में समस्त जिलों में अग्रणी रही। कार्यक्रम के अन्त में स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर के सहायक महाप्रबन्धक श्री विनोद कुमार शर्मा ने षिविर में आये सभी बैंक अधिकारियों व गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आम नागरिकों की हरसंभव मदद का आष्वासन दिया।
सांसद चैधरी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र पाली के अन्तर्गत आने वाली सभी आठ विधानसभाओं में मुद्रा बैंक योजना के अन्तर्गत 5 करोड़ से अधिक का ऋण केवल मात्र 1 दिन में वितरित किया गया है। श्री चैधरी ने कार्यकर्ताओं से आव्वाहन भी किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ दिलवाने में सहयोग प्रदान करें।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.