चार लाख की आय वाले भी आयकर विभाग के रडार पर

( 6582 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 15 09:09

चार लाख की आय वाले भी आयकर विभाग के रडार पर नई दिल्ली | कमाई अच्छी है, लेकिन कर नहीं चुका रहे तो सावधान हो जाएं। आयकर विभाग के रडार पर वे सभी लोग हैं जिनकी सालाना कमाई चार लाख रुपये है और जो टियर-2 व टियर-3 शहरों में रहते हुए अच्छा खासा कमा रहे हैं, लेकिन टैक्स अदा नहीं कर रहे हैं। विभाग ने चालू वित्त वर्ष में एक करोड़ नए लोगों को आयकरदाता बनाने का महत्वाकांक्षी अभियान शुरू किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) मानता है कि अगर ज्यादा से ज्यादा लोग बकाया करों का भुगतान करें तो उन लोगों पर टैक्स का बोझ धीरे-धीरे घटाया जा सकता है जो पहले से करों का भुगतान कर रहे हैं। सीबीडीटी की चेयरपर्सन अनीता कपूर ने कहा कि विभाग चाहता है कि कम से कम वे लोग जो कर योग्य आय अर्जित कर रहे हैं, उन्हें रिटर्न दाखिल करने की शुरुआत करनी चाहिए। बड़ी संख्या में यदि छोटी राशि के कर का भुगतान किया जाए तो यह एक अच्छी बात होगी। अध्ययन के बाद पाया गया है कि ऐसे लोग जिनकी सालाना आय करीब चार लाख रुपये है, वे रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं। फिर ऐसे भी लोग हैं जो रिटर्न फाइल कर रहे हैं, लेकिन अपनी आय को कम दिखा रहे हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.