पाक में भारतीय ज्वैलरी की चमक बढ़ी

( 6669 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 15 12:09

कराची: भारत और पाकिस्तान के संबंधों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन भारतीय आभूषण ब्रांड लगातार पाकिस्तानी बाजार में अपनी पहचान बना रहे हैं.


उद्यमी और डिजाइनर फतीमा अहमद के अनुसार पिछली सर्दियों में प्रमुख भारतीय आभूषण ब्रांड आउटहाउस को सफलतापूर्वक पेश किए जाने के बाद अब प्रेर्टो के डिजाइनर पीस भी कराची में लोकप्रिय हो रहे हैं.

फतीमा भी डिजाइनर आभूषण ब्रांड प्रेर्टो की बिक्री करती हैं. उन्होंने कहा, मुझे इसमें हैरानी नहीं है. जहां तक फैशन की बात है, दोनों देशों के बीच कई समानताएं है. बालीवुड के फैशन और स्टाइल को पाकिस्तान में काफी पसंद किया जाता है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्होंने इस आभूषण ब्रांड की सीमित आपूर्ति शुरू की थी, लेकिन बढती मांग की वजह से हम नियमित रूप से इसकी आपूर्ति कर रही हैं.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.