बिना बैंक खाते पेंशन राशि का भुगतान नहीं होगा -उपखण्ड अधिकारी

( 5765 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 15 09:09

प्रतापगढ़, शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में सामाजिक लाभ योजनाओं की राशि ऑन लाइन हस्तांरण करने संबंधी कार्यक्रम की क्रियान्विति के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक के समस्त गिरदावर, पटवारी, ग्राम सेवकों, साक्षरता प्रेरकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपखण्ड अधिकारी दिनेश मंडोवरा ने सबको कहा कि अब आपको तत्काल अपने-अपने क्षेत्रा में जाकर घर-घर सर्वें करते हुए लाभार्थियों के बैंक खाता न., आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, पीपीओ नम्बर, खाद्य सुरक्षा योजना, नरेगा जॉब कार्ड क्रमांक आदि लेकर प्रतिदिन अटल सेवा केन्द्रांे, ई-मित्रा पर सीडिंग करवाना है। सभी सरकारी योजनओं के लाभ की राशि अब सीधे बैंकों में ही ऑन लाइन जमा होगी। जिनके बैंक खाता नम्बर नहीं हैं, उनके बैंक खातों में राशि जमा नहीं होगी। मनीआर्डर, पोस्ट आफिस के खातों और लेम्पस के खातों में अब 1 सितम्बर से राशि जमा नहीं होगी। अतः आप 15 दिन में पूरी पंचायत का सर्वे करते हुए प्रतिदिन बैंक खातों की सीडिंग करवाते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लें।

विकास अधिकारी हरिलाल पटेल ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सचिव पंचायत के संमन्वयक रहेंगे। विद्यालयों के समस्त अध्यापक-अध्यापिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका, कनिष्ट लिपिक, लेखा सहायक, ई-मित्रा संचालक, बैंक कॉडिनेटर, साक्षरता प्रेरक सभी को मिलजुलकर यह कार्य 15 दिन में पूरा करना है।

तहसीलदार विनोद मल्होत्रा ने कहा कि काम तो हर हालत में पूरा करना है। लापरवाही पर 16 सीसी एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही संबंधित कार्मिक के विरूद्ध कर दी जाएगी। नोडल अधिकारी चन्द्रशेखर मेहता ने कहा- ये टीम जो बनाई गई है, एक सशक्त यूनिट की तरह काम करते हुए लक्ष्य प्राप्त करेगी। साक्षरता समन्वयक महेश शर्मा ने साक्षरता प्रेरकों को आज से ही कार्य में जुट जाने का आग्रह किया।

बैठक में गिरदावर बलवीर सिंह, प्रभूलाल मेघवाल, सचिव महेशचन्द्र तेली, नटवर लाल न्याती, नवल जैन, मीना अत्रिवाल, ममता रानी, शीतल शर्मा, रमेश खटीक पीओ, रवीन्द्र कुशवाहा, आशीष शर्मा, आलोक शर्मा, नानालाल अहीर, नानूराम मीणा ने सुझाव रखे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.