श्रमिकों के कार्यों के लिए बनेगा छात्रावास

( 3850 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 15 08:09

उदयपुर, निर्माण श्रमिक हितधारकों के बच्चों को छात्रावास स्थापित कर बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएगी। संभागीय श्रम आयुक्त पतंजलि भू ने बताया कि श्रमिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा, बेहतरीन माहौल प्रदान करते हुए उन्हें अच्छा भविष्य तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ाने के मद्देनजर भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक अधिनियम 1996 के अंतर्गत गठित मंडल के निर्णय अनुसार छात्रावास स्थापित करने का निर्णय लिया है। छात्रावास में आरंभिक तौर पर 25 छात्रों के निवास हेतु उपयुक्त भवन किराए पर लेकर संचालित किया जायेगा। भवन हेतु 10 दिवस की अवधि में किराए प्रस्ताव मय पूर्ण भवन ब्यौरा मांगा गया है। इच्छुक भवन मालिक संभागीय श्रम आयुक्त कार्यालय में सम्पर्क साध सकते हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.