‘कौशल विकास सखी’ से मिलेगी स्वरोजगार की राह

( 9781 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 15 08:09

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के महाप्रबंधक एवं जिला परियोजना प्रबंधक आर.के.अग्रवाल ने कहा है कि कौशल विकास सखी परियोजना गरीब परिवार की बेरोजगार महिलाओं के लिए स्वरोजगार की राह को आसान करेगी।
अग्रवाल शुक्रवार को यहां एपीयूटी सभागार में राजीविका एवं कौशल विकास सखी पर आधारित एक प्रेस वार्ता में मौजूद मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजीविका द्वारा संचालित आजीविका विकास परियोजनाओं में आजीविका विकास विकास एवं संवर्धन के लिए ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास एवं उन्नयन प्रशिक्षण कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ने में सहयोगिनी की तरह से कौशल विकास सखी को प्रस्तावित किया जा रहा है। उन्होंने कौशल विकास सखी के कार्य करने की प्रणाली के बारे में भी जानकारी दी और इसके लिए जिले में किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से बताया व अधिकाधिक महिलाओं को इससे जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने इस दौरान जिले के खेरवाड़ा और झाड़ोल ब्लॉक में राजीविका मिशन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि अब धीरे-धीरे इसका विस्तार जिले के अन्य ब्लॉकों में किया जाएगा।
इस दौरान राजीविका मिशन के प्रबंधक रिसोर्स सेल अशोक सेन व जिला प्रबंधक प्रभु सालवी ने भी जिले में स्वरोजगार परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।
सुनाएं अनुभव:
प्रेस कांफ्रेंस दौरान राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधि महिलाओं ने आयजनक गतिविधियों में मिले सहयोग और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों में मिली सफलता से जुड़े अपने अनुभव भी सुनाए। इसमें झाड़ौल की कंचन देवी व खेरवाड़ा ब्लॉक की जसोदा देवी ने समूह गठन और छोटी-छोटी बचत के माध्यम से स्वावलंबन की राह पकड़ने के बारे में विस्तार से बताया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.