रूबरू हुए स्कूली विद्यार्थी, अभिभूत हुए प्रधानमंत्री की मन की बात से

( 8370 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 15 08:09

बांसवाड़ा जिले के जनजाति क्षेत्र के विद्यालयों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंति पर मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस के पूर्व दिवस पर आयोजित समारोह में स्कूली विद्यार्थियों के लिए एक ऎसी सौगात लेकर आया कि जिले भर के विद्यार्थी भी नई दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह से सीधे रूबरू हुए कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण से सीख ली । पूरे समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने बड़े मनोयोग के साथ उनकी हरके बात को खूब चाव से सुनी और बरबस कह उठे आज हमें शिक्षक दिवस के महत्ता की सार्थकता सिद्ध हुई।

शुक्रवार को जिले की समस्त विद्यालयों में शिक्षक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया और इसमें विद्यार्थियों ने गुरुजनों का बड़े आदर भाव से अपनी भावाव्यक्ति दी । इस अवसर पर विद्यालयों में विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के आयोजन हुए।

दूसरी बार भी प्रधानमंत्री के भाषण से टीवी से सीधे रूबरू हुए विद्यार्थी

शुक्रवार प्रातः दस बजे से प्रारंभ हुई नई दिल्ली के मानेकशा ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कल कृष्ण का जन्मदिन है और राधाकृष्णन का भी जन्मदिन है। इस कारण आप लोगों से एक दिन पहले रूबरू होने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि ’’ वास्तव में मॉ जन्मदाता और गुरुजन जीवनदाता होता है’’। उन्होंने कहा कि शिक्षक की पहचान बच्चों से होती है और बच्चों को बनाने में मॉ और गुरु दोनों का ही अहम योगदान हैं। यह सीधी तस्वीरे टेलीविजन के माध्यम से जिले के शहरी, ग्रामीण व दुरस्थ अंचलों के विद्यालयों में न केवल विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों ने भी पूरी तनमयता से देखी ।

रेड़िया पर भी सुनी प्रधानमंत्री की सीख

जिले में कई विद्यालयों में बेतार-तार ’’रेड़ियों’’ के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों व गुरुजनों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को गंभीरता के साथ श्रवण किया और उनकी महत्वपूर्ण बातों को अपनी नोट बुक में नोट करते हुए देखे गए। इस समारोह के पश्चात विभिन्न विद्यालयों में ज्ञानवर्धन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान की परख को प्रस्तुत कर गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

जिले के सज्जनगढ़ पंचायत समिति के राउप्रावि.बिछावाड़ा, तलवाड़ा पंचायत समिति के राउप्रावि.नादिया, टाटिया व टिम्बा गामडी सहित अन्य विद्यालयों में रेडियों पर विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना वहीं राउमावि.सवनिया व बड़लिया सहित अन्य अनेक विद्यालयों में टेलीविजन के माध्यम से उक्त समारोह का सीधा प्रसारण देखा।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.