छत्रेल के छात्रों ने प्रधानमंत्री के साथ संवाद का रेडियो पर प्रसारण सुना

( 2380 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 15 08:09

जैसलमेर - शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छात्रों के साथ किए जाने वाले संदेश को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छत्रैल के 302 छात्रों ने रेडियो पर मनोयोग से सुना आकाशवाणी जैसलमेर से प्रधानमंत्री के संदेश को रेडियो पर प्रसारित किया गया था।
प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा ने बताया कि छत्रैल उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार प्रातः 10 बजे एफ एम बैण्ड 101.8 मेगाहर्टज़ पर यह सजीव प्रसारण किया गया था। उन्होंने बताया कि विद्यालय में उपलब्ध रेडियो सेट का उपयोग इस राष्ट्रव्यापी विशेष प्रसारण को छात्रों तक पहुंचाने के लिए किया गया। विद्यालय परिसर में माईक द्वारा सजीव प्रसारण किया गया जिसे विद्यालय के 302 छात्र छात्राओं ने ध्यानपूर्वक सुनकर उस पर चर्चा की। इस दौरान अनेक ग्रामीण व एसडीएमसी के सदस्य भी उपस्थित थे। इस सजीव प्रसारण में व अ शबनम, प्रमिला यादव, अध्यापक गोविन्दसिंह, प्रेमाराम व महिला शिक्षा सहयोगी हुरमत तथा चश्रेक शेराराम के साथ विद्यालय की बाल संसद के पदाधिकारियों ने विशेष सहयोग किया।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.