रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा शिक्षक सम्मान समर्पण समारोह-2015 आयोजित

( 14829 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 15 08:09

स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट लोगों की आवश्यकता

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा शिक्षक सम्मान समर्पण समारोह-2015 आयोजित
उदयपुर रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के 19 शिक्षकों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेश कसेरा थे।
इस अवसर पर कसेरा ने कहा कि विश्व मे माता-पिता के बाद शिक्षक से बडा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं होता है जो मनुष्य को मिट्टी भंाति उसे सही संाचे में घडकर सच्चे मनुष्य के रूप में दुनिया के सामने खडा करता है। अच्छी सोच ले कर काम करने वालों को आगे बढाने का मौका मिलना चाहिये।
उन्हने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जयपुर के बाद उदयपुर को दूसरे नम्बर पर राजस्थान में स्मार्ट सिटी के रूप में घोषित किये जाने के बाद अब हर शहरवासी का यह कर्तव्य बन गया है कि इस शहर को देश में सुन्दरता के मामले में टॉप टेन में लायें। स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट लोगों की आवश्यकता होती है जो इस शहर में है लेकिन उनका सही उपयोग करने की जरूरत है। हमें उन बातों पर भी चिन्तन करने की आवश्यकता है कि जानवर और हमारें बीच फासले इतने कम क्यों गये है। हम उनके क्षेत्र में चले गये या वे हमारें क्षेत्र में आ गये है। ऐसे हालात क्यों बनें, इस पर गहन चिन्तन की जरूरत है।
19 शिक्षक हुए सम्मानित- रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समर्पण समारोह-2015 में प्राथमिक शिक्षा के 19 शिक्षकों को श्रीमती ऋतु शेखावत, साजिदा कासमनाथ, निशा सुमन, जीवन कुमार नरसिंहपुरा, सविता शर्मा, नेहा भादविया, जगदीश शर्मा, सुमन कश्यप, रश्मि दीक्षित, नीलम नागर, अनिता पटेल, कमलेश राठी, शमा परवीन,श्रीमती चंचल शर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ1 मुकेश चौबीसा, मोनिका भादविया, शम्भू प्रसाद, पूजा मेहता एवं भुवनेश कुमार आमेटा को डॉ.राधाकृष्णन अवार्ड से क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत, सुभाष सिंघवी, राजेश कसेरा,डॉ.प्रदीप कुमावत, पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी,प्रान्तपाल निर्वाचित रमेश चौधरी, सहायक प्रान्तपाल पी.एल.पुजारी, रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन सुरेश सिसोदिया,कांता जोधावत, एवं दर्शना सिंघवी ने उपरना ओढाकर,श्रीफल,शॉल ओढाकर,प्रशस्ति पत्र एंव स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने कहा कि प्रति वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान कर डॉ.राधकाृष्णन को याद करते है। शिक्षकों का सम्मान कर क्लब स्वयं को गौरवान्वित महूसस कर रहा है। जोधावत ने बताया कि रविवार 6 सित्मबर को रोटरी क्लब उदयपुर एंव केशव धाम संस्था के सहयोग से मूक एंव बधिर विद्यालय के 500 बच्चों को शहर का भ्रमण कराकर उनका मनोरंजन कराया जाएगा। इस अवसर पर डॉ.प्रदीप कुमावत द्वारा निर्देशित एंव मनमोहन भटनागर द्वारा संपादित डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म शिक्षक तुम महान हो.. का प्रदर्शन किया गया। क्लब की ओर से मुख्य अतिथि कसेरा एंव कार्यक्रम संचालक पायल कुमावत परेश रावल को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। अंत में सचिव सुभाष सिंघवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.