तीन दिवसीय अखिल भारतीय जादू सम्मेलन 11 से

( 13263 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Sep, 15 20:09

पूर्व मुख्यमंत्री एंव जादूगर अशोक गहलोत करेंगे उद्घाटन

उदयपुर जादू कला पत्रिका कला श्रृख्ंाला के 41 वें स्थापना दिवस पर आयोजित ऑल इण्डिया मैजिक फेडरेशन के तत्वावधान में 11 सितम्बर से तीन दिवसीय अखिल भारतीय जादू सम्मेलन एवं कला साहित्य महाकुंभ अजूबा-2915 का मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में संाय 6 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री एवं जादूगर अशोक गहलोत करेंगे।
कला श्रृख्ंाला पत्रिका के संस्थापक एवं फेडरेशन के कार्यकारी सचिव एल.डी.पर्जन्य ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि ऑल इण्डिया मैजिक फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय जादूगर आनन्द होंगे। फेडरेशन के चेयरमेन और ओटोलाईट इण्डिया लि. के प्रबन्ध निदेशक जादूगर महिपाल गुप्ता समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि विशिष्ठ अतिथि फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जादूगर श्ंकर, ओ.पी.शर्मा, जूनियर के. लाल और गुजरे जमाने के अहमदाबाद के अन्तर्राष्ट्रीय जादूगर हकाशा होंगे।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में करीब 599 जादूगरों के भाग लेने की संभावना है। अब तक 399 जादूगरों एवं 25 जादू डीलर्स का पंजीकरण किया जा चुका है। तीनों दिन शाम को राष्ट्रीय स्तर के 29 जादूगर अपनी विशिष्ठ जादूकला का प्रदर्शन करेंगे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.