पंचायत समिति कार्यालय में बैठक आयोजित

( 4551 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Sep, 15 10:09

प्रतापगढ़ | कलेक्टर सत्यप्रकाश बसवाला के निर्देशानुसार गुरुवार को सामाजिक लाभ की सभी योजनाओं, पेंशन, खाद्य सुरक्षा, नरेगा के सभी लाभार्थियों को राशि का ऑन लाइन हस्तांतरण करने के लिए पंचायत समिति कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी दिनेश चन्द्र मंडोवरा, प्रधान कारी बाई मीणा, विकास अधिकारी हरिलाल पटेल, बीईईओ दयाल प्रसाद सुथार, तहसीलदार विनोद मल्होत्रा ने बैठक कर बैंक खाते, भामाशाह कार्ड, आधारकार्ड की सीडिंग करने के लिए कार्य योजना बनाकर संबंधित कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंपी। इसके साथ ही सभागार में ग्राम पंचायतों के कनिष्ठ लिपिक, लेखा सहायकों, ई-मित्र संचालकों, बैंक कॉर्डिनेटर को प्रशिक्षण देकर निर्देश दिए।
उन्हें निर्धारित समयावधि 25 सितम्बर तक कार्य पूर्ण करने के लिए पाबंद किया। बैठक में चन्द्र शेखर मेहता, सुरेश शर्मा, शीतल शर्मा, गिरीश गुप्ता, आशीष, महेन्द्र सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रतापगढ़ पंचायत समिति के ग्राम सेवक, पटवारी, गिरदावरों की बैठक उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में होगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.