आरोपी नरेगा लेखा सहायक जमानत पर रिहा

( 3935 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Sep, 15 10:09

राजसमंद| पंचायतसमिति कुंभलगढ़ के नरेगा लेखा सहायक (संविदाकर्मी) को गुरुवार को उदयपुर स्थित एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया।
राजसमंद एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीरसिंह राणावत ने बताया कि नरेगा लेखा सहायक रेलमगरा क्षेत्र के गिलूंड निवासी ललित पुत्र रामपाल पारीक को गुरुवार को उदयपुर स्थित एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया। एएसपी ने बताया कि बुधवार को आरोपी के कुंभलगढ़ स्थित आवास तथा गिलूंड स्थित आवास की तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला। गौरतलब है कि किशोरनगर मंडा निवासी गोविंद पुत्र भोलीराम चंदेल ने 31 अगस्त को राजसमंद ब्यूरो में शिकायत की थी। गोविंद ने बताया था कि मई में इंटरनेट के काम को लेकर उसे तथा शिवा पूर्बिया, सुरेश खारोल, मुकेश खटीक शंकर जीनगर सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को राजसमंद लगाया था। पांचों ने 20 दिनों तक काम किया। प्रत्येक का 928 रुपए टीए डीए बना था। इस तरह से पांचों का कुल कुल 4 हजार 640 रुपए का बिल बना था। आरोपी बिल पास कर भुगतान देने की एवज में प्रति व्यक्ति 100-100 रुपए रिश्वत मांग रहा था। आरोपी को अटल सेवा केंद्र केलवाड़ा में 400 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.