पंचशील ध्वज के बीच नमो का होगा स्वागत

( 6097 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Sep, 15 09:09

बोधगया | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पहली बार बुद्धभूमि पर शनिवार को आगमन हो रहा है। बुद्धभूमि पर आ रहे प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी भी जोरशोर से की जा रही है। उनके आने वाले मार्ग को पंचशील ध्वज से सजाया जा रहा है। महाबोधि सोसाइटी आफ इंडिया शाखा बोधगया ने जयश्री महाबोधि विहार के सामने के गोलम्बर को पंचशील ध्वज से सजाया है। बोधगया स्थित अन्य विदेशी बौद्ध मोनास्ट्री द्वारा भी पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी की जा रही है। क्योंकि पीएम मोदी के साथ विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी बोधगया आ रहे हैं। वहीं, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के बैठक का दौर चल रहा है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर काफी चौकस है। जिलाधिकारी कुमार रवि गुरुवार को कई अधिकारियों के साथ महाबोधि मंदिर का निरीक्षण किए। और दीप घर के बाहर लगाए जाने वाले प्रदर्शनी स्थल का जायजा भी लिया। वहीं, मंदिर सुरक्षा में तैनात जवान भी काफी चौकस दिखे। मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की सघन जांच की जा रही थी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.