हर घर को नल से शुद्ध पेयजल मिलेगा : नीतीश

( 2483 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Sep, 15 09:09

दाउदनगर | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को हसपुरा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उच्च विद्यालय में आयोजित सभा में विकास का वादा करते हुए संकल्प लिया कि सत्ता में आने पर अगले पांच वर्ष में हर घर को नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित। उन्होंने कहा, मैंने जो भी वादा किया है, उसे पूरा किया है। हम केंद्र से कुछ नहीं मांगेंगे, लेकिन विशेष राज्य का दर्जा की मांग नहीं छोड़ेंगे। सीएम ने कहा कि किसी को घर तक जाने में कीचड़ का सामना न करना पड़े, अगले पांच साल में ऐसी व्यवस्था की जाएगी। हर गली और बसावट तक पक्की नाली, गली बनाई जाएगी। हर गांव तक बिजली पहुंचेगी। सीएम ने युवाओं के लिए चार लाख तक के ऋण के लिए छात्र क्रेडिट कार्ड और ब्याज पर तीन प्रतिशत सब्सिडी, 20 से 25 वर्ष के उम्र के युवा को रोजगार तलाशने के लिए दो साल में नौ-नौ हजार रुपये देने, स्वरोजगार विकसित करने के लिए 500 करोड़ का वेंचर कैपिटल फंड बनाने, हर कालेज में वाई-फाई सुविधा देने, पांच मेडिकल कालेज समेत हर जिला में पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, नसिर्ंग, पारा मेडिकल, आइटीआइ आदि शैक्षणिक संस्थान खोलने की घोषणा की। कहा, महिलाओं के लिए पंचायत चुनाव में 50 फीसद और पुलिस बहाली में 35 फीसद आरक्षण दे दिया है, अगली सरकार उनकी बनी तो सरकारी नौकरी में 35 फीसद आरक्षण महिला के लिए तय करेंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.