श्रीलंकाई कोच अटापट्टू का इस्तीफा

( 5869 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Sep, 15 08:09

श्रीलंकाई कोच अटापट्टू का इस्तीफा कोलंबो । श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रशिक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में श्रीलंका को भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से पराजित किया। इससे पहले श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में पराजित हो गई थी। अटापट्टू के इस्तीफे को श्रीलंका क्रिकेट अंतरिम प्रमुख सिद्धाथ वेट्टीमुनि ने स्वीकार कर लिया है। अटापट्टू अक्तूबर 2014 से टीम के प्रमुख प्रशिक्षक थे। वह इससे पहले 2011 से टीम के बल्लेबाजी कोच थे। अप्रैल में पाल फारबेंस के इंग्लैंड टीम से जुड़ जाने के बाद वह कुछ दिन अंतरिम प्रमुख प्रशिक्षक रहे और फिर उन्हें प्रमुख प्रशिक्षक का पूर्ण दायित्व सौंप दिया गया। 44 साल के अटापट्टू ने श्रीलंका के लिए 90 टेस्ट और 268 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट मैचों में 5502 और वनडे में 8529 रन दर्ज हैं। इस बीच रिपोर्टों के अनुसार पूर्व बल्लेबाज चंदिका हथरूासिंघे से प्रमुख प्रशिक्षक पद के लिए संपर्क किया गया क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश टीम के साथ अच्छा काम किया। इसके अलावा ग्राहम फोर्ड का नाम भी इस पद के लिए चल रहा है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.