हीरो को 7.5 लाख साइकिलों का ठेका

( 7651 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Sep, 15 08:09

नई दिल्ली । साइकिल निर्माता कंपनी हीरो साइकिल को पश्चिम बंगाल सरकार से 7.5 लाख साइकिलों के लिए ठेका मिला है। सरकार द्वारा किसी साइकिल कंपनी को दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा ठेका है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने पश्चिम बंगाल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विकास एवं वित्त निगम के तहत साइकिलों के लिए निविदा जारी करने की घोषणा की थी। हीरो साइकिल इस नए सरकारी ऑर्डर को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है।
हीरो साइकिल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने कहा कि हम इसे लेकर बेहद उत्साहित है जिससे राज्य में लाखों छात्रों को लाभ होगा।
मुंजाल ने कहा कि यह ऑर्डर न सिर्फ हीरो साइकिल के लिए फायदेमंद साबित होगा बल्कि इससे कई छोटे और बड़े विक्रेताओं और कंपनी से जुड़े आपूर्तिकर्ताओं को भी फायदा होगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.