JNU के विभिन्न पाठ्यक्रमों डिप्लोमा में प्रवेश पर रोक

( 2293 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 15 10:09

जोधपुर | फर्जी अंक तालिकाओं डिग्रियों को लेकर सुर्खियों में आई जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों डिप्लोमा में प्रवेश पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी। इनमें कई कोर्सेज केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त हैं। ऐसे कोर्सेज में प्रवेश पर राज्य सरकार द्वारा रोक लगाए जाने पर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। न्यायाधीश संगीत लोढ़ा के समक्ष तीन-चार दिन तक नियमित बहस के बाद बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई। अदालत ने 8 सितंबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया है। यूनिवर्सिटी की ओर से दायर याचिका में बताया गया कि यूनिवर्सिटी में राज्य केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त कोर्सेज करवाए जाते हैं। राज्य सरकार ने गत 13 जुलाई को आदेश जारी कर यूनिवर्सिटी में अगले सत्र के प्रवेश पर रोक लगा दी, जो कि पूरी तरह से अनुचित है। केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त कोर्सेज पर राज्य सरकार को रोक लगाने का अधिकार नहीं है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.