जोधपुर में वायु सैनिकों की भर्ती रैली के लिए पंजीयन १४ सितम्बर से

( 3299 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 15 09:09

जैसलमेर, राजस्थान के नवयुवकों को वायु सैनिक के तौर पर भर्ती के लिए जोधपुर में १दिसम्बरसे ११ दिसम्बर २०१५ तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। राज्य के २-२ जिलों के अभ्यर्थीइसमें शामिल हो सकेंगे।
विंग कमाण्डर सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि इस दौरान ग्रुप एक्स (शिक्षा अनुदेशन)तथा ग्रुप वाई (सुरक्षा)ट्रैड के लिए भर्ती की जाएगी। कार्यक्रम के मुताबिक १४ सितम्बर को जयपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, टोंक, भीलवाडा, धोलपुर, करौली एवं बांसवाडा के उम्मीदवार पंजीयन करा सकेंगे। इसी प्रकार १५ सितम्बर को बाडमेर, जैसलमेर, सिरोही, सवाई माधोपुर, उदयपुर, प्रतापगढ एवं दौसा जिलो के, १६ सितम्बर को चितौडगढ, राजसमंद, झालावाड, बूंदी, बारां एवं कोटा जिलो के, १७ सितम्बर को जोधपुर जिले के युवाओं कापंजीयन होगा। १८ सितम्बर को इन सभी जिलो के योग्य उम्मीदवार अपना पंजीयन भरा सकेंगे।
भारतीय वायु सेना की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पहली बार हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। अभ्यर्थी हेल्पलाईन नंबर ९५३०३९७७२६ पर सोमवार सेशुक्रवार तक सवेरे ८ बजे से शाम ४ बजे तक संफ करके अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करा सकते है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी रोजगार समाचार से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.