मंहगाई पर रोक लगाओं, जीवनोपयोगी वस्तुओं की कीमतें घटाओं,

( 2610 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 15 09:09

भारत की समस्त ट्रेड यूनियनों की संघर्ष समिति के आह्वान पर एकट की जिला शाखा बाडमेर ने अपना मांग पत्र प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बाडमेर को सौंपा। एकट महासचिव छगनदान देथा ने बताया कि मांग पत्र में मुख्य मांगें मंहगाई पर रोक लगाओं, जीवनोपयोगी वस्तुओं की कीमतें घटाओं, १५ हजार रूपये न्यूनतम मजदूरी, श्रम कानूनों का उल्लघंन रोकों, और श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन बंद करों, ठेका मजदूरी बंद करों और दिहाडीकरण और आउटसोर्सिंग पर रोक लगाओं, सभी को पेंशन दो, समान काम का समान वेतन दो, सडक परिवहन सुरक्षा विधेयक वापिस लो, स्कीम कर्मचाारियों, आंगनवाडी, आशा मध्यान्ह भोजन कर्मी व अन्य को सरकारी कर्मचाारियों की तरह सेवा नियमित करों, रेलवे, रक्षा, वित क्षैत्र और खुदारा क्षैत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई बंद करो।रिफायनरी पर तुरन्त निर्णय लेकर शिघ्र काम शुरू करों आदि कई मांगों को लेकर जिला कलेक्टर बाडमेर को अपना मांग पत्र सौंपा।*
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.