’दत्तक ग्रहण‘ कार्यशाला में भाग लगे मोदी

( 3982 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 15 08:09


जैसलमेर, बाल कल्याण समिति, जैसलमेर के अध्यक्ष अशोक मोदी,आगामी०९सितम्बर को जयपुर मेंआयोजितहोने वाली राज्य स्तरीय कार्यशाला में भाग लेंगे। प्रदेश की बाल कल्याण समितियों के अध्यक्षों को इस कार्यशाला में भाग लेने हेतु आमन्त्रित किया गया है।
मोदी ने बताया कि विभाग द्वारा ’दत्तक ग्रहण‘ के विषय पर आधारित इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वाराउक्तविषय पर चर्चा एवं नये नियमों पर प्रकाश डाला जायेगा।उन्होंने कहाकि इस कार्यशाला का मुख्य उदद्ेश्य,सरकार की इस योजना को अधिक से अधिक रूप मेंजनता तक पहुंचाने का है।
मोदी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में तो विभाग की इस योजना का लाभ कई लोगों ने उठाया है एवं इसमें निरन्तर वृद्धि भी हो रही है, परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना का प्रचार-प्रसार के कारण अभाव है एवं सरकारी की इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं पहुंचपाता। मोदी ने जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों के लिये उक्त योजना के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता जताई।
उजळौ जैसाणौकार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को
जैसलमेर, ०२ सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिलेमें स्वच्छता के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए ०३ सितम्बर, गुरुवार को प्रातः ११ बजे जिला परिषद स्थित अटल सेवा केन्द्र मेंआयोजित कार्यशाला के दौरानउजळौ जैसाणौ कार्यक्रम का उद्घाटनकिया जाएगा।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.