सात जिलों में बनेंगे ग्रिड सब स्टेशन

( 2437 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 15 08:09

पटना | सूबे में बिजली की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने सात जिलों में 132 और 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण का फैसला किया है। इस पर राज्य सरकार की ओर से 320.25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सब स्टेशन बनाने की जिम्मेदारी बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की होगी। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने संभावना व्यक्त की है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में ही काम शुरू हो जाएगा। राज्य की विद्युत प्रणाली में हो रहे सुधार और विकास के कारण बिजली की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मांग को देखते हुए आवश्यकता है कि सरकार कुछ नए ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण करे। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पहले सरकार ने फैसला लिया था कि बांका, जमुई, सिवान, भागलपुर और नवादा के वारसलीगंज तथा कटिहार के कोढ़ा में एक-एक नए (तीन गुना 50 एमवीए क्षमता वाली 132/33 केवी) ग्रिड सब स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रस्ताव कैबिनेट के विचारार्थ भेजा गया था। उसी क्रम में सरकार को यह जानकारी दी गई कि चावल बहुल क्षेत्र होने के कारण कैमूर जिला के रामगढ़ प्रखंड में चावल मिलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.