त्योहारी सीजन में महंगे हवाई टिकट पर पीएम चिंतित

( 12599 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 15 08:09

त्योहारी सीजन में महंगे हवाई टिकट पर पीएम चिंतित नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्योहारी सीजन में ऊंचे हवाई किराये को लेकर चिंता व्यक्त की है। इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस मामले का समाधान निकालने में जुटा गया है। हालांकि, मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि वह हवाई किराये का नियमन करने के पक्ष में नहीं है।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने त्योहारी सीजन में हवाई टिकट के दामों पर चिंता जताते हुए इसका समाधान निकालने को कहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय इस समस्या के समाधान के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि किराये का नियमन करना इसका समाधान नहीं हो सकता। इससे पहले प्रधानमंत्री को शिकायत मिली थी कि ओणम के मौके पर हवाई किराये में भारी बढ़ोतरी की गई थी। उस वक्त खाड़ी के देशों में बड़ी संख्या में रहने वाले केरलवासी अपने प्रदेश आते हैं। अधिकारी ने कहा कि त्योहारी सीजन में अधिक हवाई किराया चिंता का विषय है। सरकार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों में इस समस्या का समाधान करना चाहती है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.