बिजली चोरी के 933 मामले पकड़े

( 1744 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 15 09:09

जोधपुर | डिस्कॉम द्वारा बिजली चोरी को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है। अगस्त महीने में डिस्कॉम की विजिलेंस विंग ने 933 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी और 1 करोड़ 86 लाख 51 हजार राजस्व वसूली का आकलन किया। विजिलेंस विंग द्वारा 1451 स्थानों पर जांच कर 933 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। साथ ही 33 लाख 81 हजार रुपए वसूले गए। वहीं 195 मामलों में जोधपुर डिस्कॉम के पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज करवाई गई। सोमवार को विजिलेंस विंग ने 11 मामले पकड़े और 3 लाख 83 हजार रुपए का आकलन किया। विंग ने 20 स्थानों पर जांच भी की।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.