चार-पांच दिनों में छिटपुट बारिश

( 2034 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 15 08:09

पटना | भादों की शुरुआत हो गई है। आजकल दिन में चिलचिलाती धूप और शाम होने के साथ मौसम खुशनुमा हो गया है। फिर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। राहत की बात यह है कि राज्य में कमजोर मानसून रहने के बावजूद अगस्त माह में सामान्य बारिश दर्ज की गई। बारिश का औसत न कम रहा और न ज्यादा। जिसके कारण पूरे राज्य में वर्षा की कमी के आंकड़े में भी सुधार आया है। अब राज्य में वर्षा का औसत घटकर 20 फीसदी रह गया है। मौसम विभाग के निदेशक एके सेन ने बताया कि आगामी चार-पांच दिनों तक दक्षिण व मध्य बिहार में छिटपुट बारिश होगी। राज्य के उत्तरी-पूर्वी जिलों में एक-दो जगह अच्छी बारिश की संभावना है।प
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.