सूबे में चुनाव से पहले ही हार गए मोदी : लालू

( 3001 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Sep, 15 08:09

पटना | राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भागलपुर की ‘परिवर्तन रैली’ को फ्लॉप बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर लग रहा था कि चुनाव की घोषणा से पहले ही वे हार गए हैं। प्रधानमंत्री की रैली के बाद लालू ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री को आत्ममुग्ध बताया और नसीहत दी कि पद की गरिमा कद से बड़ी होती है। प्रधानमंत्री को इसका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने लिखा कि कद्र किरदार की होती है, वरना कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है। लालू ने फेसबुक पर भी पोस्ट किया है। कहा है कि मोदी को भाषण देने से पहले आंकड़े की तहकीकात कर लेनी चाहिए थी, क्योंकि बिहार आंकड़ों की सारी परतें खोलकर देख लेता है। मोदी नेतृत्व और विकास के बदले कई बोरी अहंकार (मैं-वाद) छोड़ गए हैं। नीतीश के साथ गठबंधन को जायज ठहराते हुए लालू ने कहा कि 70 के दशक में हम लोग अधिनायकवाद के खिलाफ एक साथ आए थे। देश में आज फिर आपातकाल जैसे हालात हैं। इसलिए हम लोग साथ हो गए हैं। मोदी इतिहास पढ़ें या आडवाणी के दिल से पूछें। जातिवाद के आरोपों को खारिज करते हुए लालू ने कहा है कि प्रधानमंत्री को अपनी समझ को व्यापक करने की जरूरत है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.