बैंकों ने घटाई कर्ज की दर

( 10229 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Sep, 15 08:09

बैंकों ने घटाई कर्ज की दर मुंबई । बैंकों ने अपना लोन सस्ता करना शुरू कर दिया है। देश में निजी क्षेत्र में दूसरे नंबर के एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को बेस रेट में 0.35 फीसद की कटौती का एलान किया। इसके चलते बैंक की नई आधार दर 9.35 फीसद हो गई है। बैंकिंग इंडस्ट्री में यह सबसे कम बेस रेट है। सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक ने भी अपनी आधार दर को 0.10 फीसद घटाकर 9.90 प्रतिशत कर दिया है। बेस रेट वह आधार ब्याज दर होती है, जिससे नीचे बैंक कोई लोन नहीं दे सकता।

अब तक एचडीएफसी बैंक का बेस रेट 9.7 फीसद था। नई दर मंगलवार से लागू होगी। पिछली बार इस बैंक ने बेस रेट 0.15 फीसद घटाकर 9.7 फीसद किया था। अभी एसबीआइ व आइसीआइसीआइ बैंक का बेस रेट 9.7 फीसद है। जनवरी से अब तक रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (वह दर जिस पर बैंकों को आरबीआइ से कम अवधि का कर्ज मिलता है) में 0.75 फीसद की कटौती की है। बैंकों ने ग्राहकों को 0.30 फीसद से ज्यादा फायदा नहीं पहुंचाया। लेकिन अब एचडीएफसी बैंक ने जनवरी से अब तक कुल मिलाकर बेस रेट में 0.65 फीसद कटौती कर दी है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.