बांग्ला ब्लॉगर हत्याकांड के सिलसिले में दो और उग्रवादी गिरफ्तार

( 8195 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Aug, 15 09:08

ढाका चौथे धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की हत्या के सिलसिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन अंसारूल्ला बांग्ला टीम के दो और सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। खुफिया विभाग के उपायुक्त महबूब आलम ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को छापा मार कर कौसर हुसैन खान और कमाल हुसैन सरदार को गिरफ्तार किया है और उन पर अंसारूल्ला बांग्ला टीम का सदस्य होने का शक है। बीडीन्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रतिबंधित संगठन पर नास्तिक ब्लॉगरों और लेखकों पर हमला करने के आरोप हैं।

इससे पहले, पुलिस ने हत्या में संलिप्तता के संदेह में श्रम एवं रोजगार मंत्री मुजीबुल हक चुन्नू के भतीजे साद अल नहीन और मसूद राणा को गिरफ्तार किया था। उल्लेखनीय है कि चरमपंथियों ने राजधानी ढाका के उत्तर गोरहन में सात अगस्त को नीलय नील के कलमी नाम से मशहूर 29 वर्षीय ब्लॉगर नीलय चक्रवर्ती नील की हत्या कर दी। पांच हमलावर जुमे की नमाज के बाद नील के फ्लैट में घुसे। उन्होंने उनकी पत्नी और उनके एक दोस्त को धक्का दे कर एक तरफ हटाया और उनकी हत्या कर दी। नील एक गैर सरकारी संगठन गणजागरण मंच से जुड़े थे जिसने मुक्ति संग्राम के युद्ध अपराधियों को सजा ए मौत दिलाने के लिए जबरदस्त अभियान चलाया था।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.