केंद्र सरकार में नियुक्त IAS अधिकारियों के फेरबदल

( 13483 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 15 20:08

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने निम्नलिखित नियुक्तियों के लिए मंजूरी दी है- 1. श्री शक्तिकांत दास, आईएएस (टीएन: 1980), वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव, की नियुक्ति वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग में सचिव के रूप में की गई है। श्री राजीव महर्षि, आईएएस, (आरजे : 1978) के 31-08-2015 को सेवानिवृत्त होने के बाद उनके स्थान पर यह नियुक्ति की गई है। 2. श्री हसमुख अधिया, आईएएस (जीजे : 1981), वित्त मंत्रालय के वित्तिय सेवा विभाग में सचिव की नियुक्ति वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव श्री शक्तिकांत दास, आईएएस (टीएन : 1980) के स्थान पर की गई है। 3. सुश्री अंजुली चिब दुग्गल, आईएएस (पीबी : 1981), कार्पोरेट मामले मंत्रालय में सचिव, की नियुक्ति श्री हसमुख अधिया, आईएएस (जीजे : 1981), वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के स्थान पर की गई है। 4. श्री तपन रे, आईएएस (जीजे : 1982), संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में अपर सचिव की नियुक्ति सचिव के तौर पर सुश्री अंजुली चिब दुग्गल, आईएएस (पीबी : 1981), कार्पोरेट मामले मंत्रालय में सचिव के स्थान पर की गई है। 5. श्री जे एस दीपक, आईएएस (यूपी : 1982), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में अपर सचिव की नियुक्ति सचिव के तौर पर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में गई है। इस पद पर आसिन श्री राम सेवक शर्मा, आईएएस (जेएच : 1978), की ट्राई के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद श्री जे एस दीपक की नियुक्ति गई है। 6. श्री विजय शंकर मदन, आईएएस (यूटी : 1981), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के महानिदेशक और मिशन निदेशक की ग्रामीण विकास मंत्रालय के भू-संसाधन विभाग में सचिव के रूप में नियुक्ति की गई है। सुश्री वंदना कुमारी जेना, आईएएस, (ओआर : 1979) के 31-07-2015 को सेवानिवृत्त होने के बाद उनके स्थान पर यह नियुक्ति की गई है। 7. श्री विनोद जुत्शी, आईएएस (आरजे : 1982), भारतीय निर्वाचन आयोग में उप निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति पर्यटन मंत्रालय में सचिव रूप में की गई है। 31-07-2015 को पर्यटन मंत्रालय में सचिव श्री ललित के. पंवार आईएएस, (आरजे : 1979) की सेवानिवृत्ति के बाद उनके स्थान पर यह नियुक्ति की गई है। 8. श्री सुनील अरोड़ा, आईएएस (आरजे : 1980), कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव की नियुक्ति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव रूप में की गई है। 31-08-2015 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री बिमल जुल्का आईएएस, (एमपी : 1979) की सेवानिवृत्ति के बाद उनके स्थान पर यह नियुक्ति की गई है। 9. श्री रोहित नंदन, आईएएस (यूपी : 1982), एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की नियुक्ति श्री सुनील अरोड़ा, आईएएस (आरजे : 1980), कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के स्थान पर की गई है। 10. श्री अजीत एम. शरण, आईएएस (एचवाई : 1979), युवा मामले और खेल मंत्रालय के खेल विभाग में सचिव की नियुक्ति आयुष मंत्रालय में सचिव के पद पर की गई है। 31-08-2015 को आयूष मंत्रालय में सचिव श्री नीलांजल संयाल, आईएएस, (ओआर : 1979) की सेवानिवृत्ति के बाद उनके स्थान पर यह नियुक्ति की गई है। 11. श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, आईएएस (यूटी : 1980), आधिकारिक भाषा विभाग, गृह मंत्रालय में सचिव की नियुक्ति समन्वय एवं जन शिकायत, मंत्रिमंडल सचिवालय में सचिव के पद पर की गई है। 31-08-2015 को सुश्री गौरी कुमार, आईएएस, (जीजे : 1979) के इस पद से सेवानिवृत्ति के बाद उनके स्थान पर यह नियुक्ति की गई है। 12. श्री राजीव यादव, आईएएस (एएम : 1981), रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार की नियुक्ति युवा मामले और खेल मंत्रालय के खेल विभाग में सचिव के पद पर श्री अजीत एम. शरण, आईएएस (एचवाई : 1979) के स्थान पर की गई है। 13. पर्यटन मंत्रालय में अपर सचिव श्री गिरिश शंकर, आईएएस (बीएच : 1982), की नियुक्ति आधिकारिक भाषा विभाग, गृह मंत्रालय में सचिव श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, आईएएस (यूटी : 1980) के स्थान पर की गई है। 14. श्री प्रवीर कुमार, आईएएस (यूपी : 1982), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के अंतर्गत विदेशी व्यापार के महानिदेशक की नियुक्ति, सचिव के पद पर श्री सुनील सोनी, आईएएस (एमएच : 1981), अंतर्राजीय परिषद सचिवालय के स्थान पर की गई है। 15. श्री अमरेन्द्र सिन्हा, आईएएस (यूके : 1981), लघु, छोटे एवं मझौले उद्यमिता मंत्रालय में विकास आयुक्त की नियुक्‍ति राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सचिव के पद पर की गई है। 30-09-2015 को श्री राजीव तकरू, आईएएस, (जीजे : 1979) के इस पद से सेवानिवृत्ति के बाद उनके स्थान पर यह नियुक्ति की गई है। 16. श्री ऱाघव चन्द्र, आईएएस (एमपी : 1982), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग में अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार की नियुक्ति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आर पी सिंह के स्थान पर की गई है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.