डिवाइस बताएगी कहां खोया आपका पर्स या चाबी

( 14373 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 15 20:08

अगर आप अपनी चाबियां, पर्स या दूसरा छोटा-मोटा सामान यहां-वहां रखकर भूल जाते हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब एक डिवाइस आपके सामान की हिफाजत करेगी।

पेश है दुनिया का सबसे अनोखा मल्टीपर्पज डिवाइस एमवार्इएनटी। यह दुनिया का सबसे पतला आैर भरोसेमंद टिकाउ एक्टिविटी ट्रैकर है।

यह एक मल्टी फंक्शन रिमोट की तरह भी काम करता है जिसे कहीं भी फिट किया जा सकता है आैर जिसकी सहायता से आप घर में अपनी बहुमुल्य चीजें खोज सकते हैं।

एमवार्इएनटी की बाॅडी स्टील की बनी है इसलिए यह डैमेज से बचा रहता है। इसकी बैटरी एक साल का बैकअप देती है। यह एक परफेक्ट एसेसरी है जिसे आप जब चाहे जहां चाहे अपने साथ ले जा सकते हैं।


यह डिवाइस ब्लूटूथ जीपीएस तकनीक के जरिये एक खास मोबाइल ऐप से कनेक्ट रहेगी। सर्च करने पर यह डिवाइस अपनी लोकेशन बताएगी।

करीब 2*2 इंच की इस डिवाइस को उन सभी चीजों के साथ टैग करके रखा जा सकता है, जिनका चोरी या खो जाने का खतरा होता है।
आप इसे अपनी कार से लेकर अपने पर्स में या कीचेन की तरह चाबियों में भी टैग कर सकते हैं। आप एक ही मोबाइल ऐप के साथ कई एमवाईएनटी डिवाइस को कनेक्ट रख सकते हैं, जिससे आपकी चाबी, पर्स, कार, लैपटॉप आदि सभी हरदम आपकी पहुंच में होंगे।

आप इससे सेल्फी या ग्रुप फोटो भी ले सकते हैं। आप खुद का जंप करते हुए फोटो भी ले सकते हैं। आप चाहें तो अपने फोन कैमरा को रिमोट कंट्रोल कर सकते हैं आैर किसी भी स्पेशल मोमेंट को किसी भी एंगल या टाइम पर कैप्च्योर कर सकते हैं। यह सेल्फी स्टिक का एक बेहतरीन आॅल्टर्नेटिव है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.