ई-कॉमर्स, फ्लिपकार्ट पर फर्नीचर भी

( 8485 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Aug, 15 10:08

ई-कॉमर्स पोर्टल के मायने कंप्यूटर, मोबाइल और छोटे-मोटे गैजेट्स आदि बेचने वाली वेबसाइटों के रूप में निकाले जाते थे। आपको याद होगा, कुछ महीने पहले एक ऑनलाइन पोर्टल ने अपने कामकाज में जमीन जायदाद बेचने का कारोबार जोड़ा था। अब फ्लिपकार्ट ने अपनी साइट पर फर्नीचर बेचने की शुरूआत कर दी है।
उसने इसके लिए एक अलग खंड बनाया है, जिसमें दस हजार फर्नीचर उत्पाद उपलब्ध होंगे। उपभोक्ता 2,000 रुपये से 1,50,000 रुपये के फर्नीचर खरीद सकते हैं। इस पहल का लक्ष्य है उपभोक्ताओं को आधुनिक, पारंपरिक और क्षेत्र विशेष के फर्नीचर उपलब्ध कराना। फ्लिपकार्ट पर बिकने वाले फर्नीचर छोटे घरेलू विक्रेताओं की तरफ से तो सप्लाई किए ही जाएंगे, इस काम में होम टाउन, ड्यूरिन, एटहोम एंड होमस्टाप जैसे खुदरा विक्रेताओं की बड़ी भागीदारी होगी। फिलहाल बड़े फर्नीचर दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुर में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे। कुछ समय बाद दूसरे शहरों के लोग भी ऑनलाइन फर्नीचर खरीद सकेंगे।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.