एक्सवाइजैड एक्सटेंशन युक्त डोमेन नेम

( 8924 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Aug, 15 10:08

गूगल ने एल्फाबेट कंपनी के लिए एबीसी.एक्सवाइजैड (abc.xyz) डोमेन नेम (वेबसाइटों तक पहुँचने के लिए टाइप किया जाने वाला वेब एड्रेस) चुना है। इसके बाद इंटरनेट पर एक्सवाइजैड एक्सटेंशन वाले डोमेन नेम दर्ज करवाने वालों की झड़ी लग गई है। लोग कामयाबी के पीछे जो भागते हैं।
ये लोग किसी भी कंपनी के नाम के पीछे एक्सवाइजै़ड लगाकर डोमेन नेम रजिस्टर करवाने में लगे हैं, जैसे डिज्नी.एक्सवाइजैड। इस उम्मीद में कि गूगल की पसंद होने के चलते यह डोमेन एक्सटेंशन लोकप्रिय हो जाएगा और बाद में जिन कंपनियों के नाम उन्होंने कब्जा लिए हैं, उनसे अच्छी-खासी रकम लेकर वे इन्हें हस्तांतरित कर सकेंगे। ऐसे लोगों को डोमेन स्क्वाटर्स (डोमेन अतिक्रामक) कहा जाता है।
हद तो तब हो गई जब लोगों ने खुद गूगल की सेवाओं और उत्पादों से जुड़े डोमेन नेम भी दर्ज करवाने शुरू कर दिए, जैसे गूगलकार्स.एक्सवाइजैड (googlecars.xyz)। हालाँकि इन लोगों की नासमझी का क्या कहिए, जिन्हें ऐसा लगता है कि जल्दी ही तमाम कंपनियाँ एक्सवाइजैड एक्सटेंशन वाले नाम दर्ज कराने के लिए उमड़ पड़ेंगी।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.