पीएम ने किया 'मिशन इंद्रधनुष' का उदघाटन

( 14305 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Aug, 15 11:08

पीएम ने किया 'मिशन इंद्रधनुष' का उदघाटन नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर आयोजित एक 'ग्लोबल कॉल टू एक्शन समिट 2015’ वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में गर्भवती माताओं और नवजात शिशुओं की मृत्यु दर कम करने के उपायों पर चर्चा की जा रही है। इस सम्मेलन में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा समेत 24 देशों के मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल भी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा ऐसे सम्मेलन के माध्यम से हमें मातृत्व मृत्यु दर कम करने के समान लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।

मोदी ने कहा कि पहली बार इस सम्मेलन को अमेरिका से बाहर किसी दूसरे देश में आयोजित किया जा रहा है। मैं यह देखकर अभिभूत हूं कि इस समस्या के समाधान के लिए 24 देशों के प्रतिनिधि यहां उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दुनिया ने पोलियो को मिटाने में सफलता पाई है, उसी प्रकार जच्चा-बच्चा मृत्यु दर को घटाने में भी हम सफल होंगे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष का भी उद्घाटन किया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.